Mon. Apr 29th, 2024

निर्दोष जाप सुप्रीमो को तुरंत रिहा और दोषी सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को शीघ्र गिरफ्तार करे राज्य सरकार-अमित

Share this News

रिपोर्ट :–आनंद वर्मा

सारण- एआईएसएफ सारण जिला परिषद के साथियों ने एंबुलेंस कांड मामले में मधेपुरा के पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के पटना से गिरफ्तारी के विरोध में अपने निवास स्थान से ही कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए तख्तियों एवं कार्डबोर्ड के माध्यम से बिहार सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला।एआईएसएफ जिला सचिव अमित ने खेद जताते हुए कहा कि एंबुलेंस मामले में गिरफ्तार मधेपुरा के पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को बिना शर्त शीघ्र सम्मानजनक रूप से रिहा करें राज्य सरकार। उन्होंने बिहार की बदहाली को उजागर करने वाले पप्पू यादव के गिरफ्तारी पर कई सवाल उठाए? एआईएसएफ जिला सचिव ने कहा कि कैसा समय आ गया है निर्दोष को सजा और दोषी को मजा। उन्होंने एंबुलेंस परिचालन मामले में लापरवाही को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए उन पर अपराधिक मुकदमा चलाने की मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार से मांग की।

जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहां की जो सरकार की पोल खोलता है सरकार उसे सम्मानित करने के बजाए उसे सजा मुकर्रर करती है। यही डबल इंजन सरकार की परिपाटी है।आक्रोश प्रकट करने वाले में अमन प्रताप यादव,पियूष मिश्रा, सोनू कुमार, नंदन कुमार, रवीश सुमन, आदि उपस्थित थे।