लाखों की लागत से बना आंगनवाड़ी भवन बना खंडहर

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-नितीश कुमार

फोटो-: खंडहर बनें भवन का जायजा लेते समाजसेवी बिट्टू

मधुबनी-हरलाखी निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष नशीमा खातुन के एच्छिक कोष से बने गंगौर गांव स्थित वार्ड तीन के आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन खंडहर में तब्दील है. इस भवन में सरकार का लाखों रुपये का खर्च है,लेकिन रखरखाव के कारण भवन जर्जर हो गया है.चुंकी इस ओर ना तो कोई स्थानीय प्रतिनिधि का ध्यान है और ना ही प्रशासन का.

इस समस्याओं को लेकर स्थानीय समाजसेवी बिट्टू मिश्रा ने कहा की भवन करीब सात वर्षों से बनकर तैयार है लेकिन वार्ड के बच्चों को शिक्षक के रुप में सेविका नशीब नहीं हुआ है. चुंकी कभी सेविका का बहाली हुआ ही नहीं,जिससे टोला के छोटे-छोटे बच्चों को पठन-पाठन नहीं हो पाती है.और अब तो भवन भी खंडहर बन चुका है.उन्होंने भवन की बदहाली को देखते हुए प्रशासन से इसे जल्द मरम्मत कराने एवं सेविका सहायिका बहाली कराने का मांग किया है.ताकि बच्चों को उचित शिक्षा का लाभ मिल सकें.इस संबंध में पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र ने कहा की सेविका,सहायिका पद के लिए कई लोग आवेदन कर रखे है,लेकिन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा गंगौर के कई वार्डो में बहाली प्रक्रिया नहीं किया गया है.जबकि सभी पंचायतों में बहाली हो गई हैं.