सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई एवं छात्रों के लिए मुफ़्त टैब अथवा मोबाइल सेट की व्यवस्था करें सरकार: आफताब

Share this News

कमाल असरफ की रिपोर्ट

हाजी आफताब आलम खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बिहार के निर्धन एवं मिड डे मील पर आश्रित छात्रों के लिए सरकारी स्कूलों में मुफ़्त ऑनलाइन पढ़ाई एवं छात्रों के लिए मुफ़्त टैब अथवा मल्टीमीडिया मोबाइल सेट की व्यवस्था कराने की माँग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से माँग किया है की कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के कारण बिहार के निर्धन छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है उनके अभिभावकों के पास इस कोरोना काल में आय का कोई स्रोत नहीं है जिस कारण वो अपने बच्चों के लिए प्राईवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है। बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी को देखते हुए सरकारी स्कूलों में सुचारू रूप से पढ़ाई की संभावना फ़िलहाल नहीं दिख रही है। सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं होने के कारण निर्धन छात्र-छात्राओं का भविष्य ख़राब हो रहा है। हाजी आफताब द्वारा माँग किया गया कि बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई एवं निर्धन छात्र छात्राओं के लिए मुफ़्त टैब अथवा मल्टीमीडिया मोबाइल सेट की अविलम्ब व्यवस्था की जाय ताकि बिहार के बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाईं बाधित नहीं हो।