मवेशी बांधने को ले दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं चली गोली, एक जख्मी

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के सलखुआ थाना अंतर्गत चौराही मुसहरनिया गांव में पुलिया पर मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट को लेकर शनिवार को कुछ दबंगों ने गोलीबारी की जिसमें गोली लगने से एक युवक रोशन कुमार पासवान जख्मी हो गया। घायल का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में कराने के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। घायल रोशन ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मवेशी बांधने को लेकर हुई मारपीट हो गई। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण एक पक्ष के लोगों का मनोबल बढ़ गया और शनिवार की सुबह नहर के समीप पहुंचते ही चौराही निवासी गोरख यादव, घीरज यादव, श्यामा यादव, जयकृष्ण यादव, घुरन यादव, रमेश यादव सहित करीब दस की संख्या में गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें एक गोली जांघ में लग गयी। स्वजनों के सहयोग से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया। मामले को लेकर सलखुआ थाना प्रभारी एम. रहमान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांचोपरान्त उचित कार्यवाही की जाएगी।