Mon. Apr 29th, 2024

युवा हो रहे डिप्रेशन का शिकार- रचित भारती

Share this News

आज जहां पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से परेशान हैं वही दूसरी ओर युवाओं की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। विधि छात्र एवं वरीय छात्र राजद नेता रचित भारती नेl अभिभावकों की ओर अपना रुख करते हुए कहा कि अपने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न करें उन्हें किसी भी प्रकार का ताना न मारे, कोई भी तरह का दबाव न बनाए बच्चों को प्यार से समझाये बात करें। भारती ने कहा कि अभी हाल ही में सीबीएसई 10 वीं का परिणाम आया जिससे कुछ छात्र उस परिणाम से हताश हो गए उनको अच्छे नंबर न आने पर परिवार वालों की डाट-फटकार सुन वो सहन नहीं कर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे। अभी हाल ही में लगभग सारण प्रमंडल मे 12 युवा पीढ़ी ने आत्महत्या किया सारण जिले के युवा हताश होते जा रहे। भारती ने कहा कि सारण के युवा मे प्रतिभा की कमी नहीं आता हत्या एक घिनौना अपराध है यह कदम उठाने से पहले आप अपने परिवार के बारे में सोचे आप ही उनके लिए सब कुछ है उनका सहारा है। आजकल युवा वर्ग की सहन शक्ति कमजोर हो रही है, जरूरत है मेडिटेशन की सुबह व्यायाम की जिससे आप अपने को दुरुस्त रख सके। परिवार वालों को चाहिए कि बच्चों के सामने अच्छे से पेश आए युवा ही देश के भविष्य है। वरिय छात्र नेता ने केंद्र सरकार की ओर इशारा किया कि चाइनीज अप्प pubg जो भयानक गेम है जिससे कितने युवा पीढ़ी की जिंदगी बर्बाद हो रही है अभी तक बैन नहीं हुआ, आपसे विनम्र निवेदन है कि इस गेम को बैन किया जाय।