Mon. Apr 29th, 2024

 गड्ढों में घंटों तक फंसा रहा ट्रक, लोगों को झेलना पर रहा फजीहत

Share this News

नितीश कुमार की रिपोर्ट


झंझारपुरः बाजार समिति से हटिया को जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ से हाल बदहाल हो गया है। पैदल चलना मुश्किल हो गया है। बाजार समिति रोड के दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान हैं। ये कोई नई बात नहीं है। हर वर्ष बारिश के समय दुकानदारों और आमजनों के लिए नासूर बन जाता है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हर दूसरे तीसरे दिन ट्रक गड्ढे में फंस जाता जिससे रामचौक से लेकर बाजार समिति स्थित हटिया गाछी तक ट्रकों की लम्बी जाम लग जाती है। जिससे यात्रियों को बड़ी फजीहत झेलनी पड़ती है। आज तो हद हो गई एक साथ दो ट्रक बड़े गड्ढे में फंस गया। जिस कारण फिर लम्बी जाम लग गई। बाद में जेसीबी बुलाकर मिट्टी खुदाई कर गड्ढों को भरकर ट्रकों को बाहर निकाला गया। ट्रक तो निकल गया,जाम भी हट गई,वो गड्ढा वैसे के वैसी ही है। उस गड्ढों को नही भरा गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी बिगड़ सकती है।जल्द से जल्द प्रशासन संज्ञान ले और सड़क को मरम्मत कर बड़े-बड़े गड्ढों और जाम से निजात दिलाये।