Mon. Apr 29th, 2024

राशन नहीं मिलने से नाराज प्रवासियों ने किया बीडीओ आवास का घेराव

Share this News

नितीश कुमार की रिपोर्ट

आदेश के बावजूद पिपरौन के डीलरों द्वारा प्रवासियों को नहीं दिया जा रहा है राशन

बेरोजगारी के कारण दाने दाने के मोहताज हो गए हैं प्रवासी श्रमिक

पिपरौन गांव के पीडीएस डीलरों द्वारा राशन नहीं मिलने से नाराज दर्जनों प्रवासियों ने शुक्रवार को बीडीओ आवास का घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी भी की। प्रवासियों का कहना है कि आदेश के बावजूद गांव के डीलरों द्वारा उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। जबकि विभागीय आदेश है कि कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दरम्यान प्रवासी श्रमिकों को भी 5 किलो राशन मुहैया कराना है। लेकिन पिपरौन के डीलरों द्वारा प्रवासियों को राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन मांगने पर डीलर प्रवासियों को धमकी भी देते हैं। बोलते हैं जहां शिकायत करने जाना है जाओ हम राशन नहीं देंगे। जिससे नाराज प्रवासियों ने जमकर हो हंगामा किया और डीलर व संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रवासी संतोष कुमार मंडल, सुरेश कुमार महतो, कुजिन्दर महतो, नीरज पासवान व रमन पंडित समेत दर्जनों श्रमिकों ने बताया कि बेरोजगारी के कारण वे लोग दाने दाने के मोहताज हो गए हैं। राशन मांगने पर गांव का डीलर अभद्र व्यवहार करता है। एक डीलर तो किसी दूसरे जगह की विवाहित महिला जो अन्य विभाग में काम करती है उसके नाम पर लाइसेंस लिया है और लोगों से दुर्व्यवहार भी करता है। उपभोक्ताओं से मारपीट भी करता है। प्रवासियों का कहना है अगर जल्द उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया तो वे लोग सड़क जाम कर आंदोलन भी करेंगे।
बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने बताया कि जिनके पास राशन कार्ड है और वे प्रवासी भी हैं उन्हें सिर्फ उपभोक्ता के तौर पर एक ही लाभ मिलेगा।