शंकरपुर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन, कई मुद्दों पर चर्चा

Share this News

रिपोर्ट-रंजीत सिंह

महुआ प्रखंड के अंतर्गत शंकरपुर सामुदायिक भवन पंचायत कार्यालय के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित मुखिया स्मिता कुमारी ने जबकि संचालन पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर ने किया । प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी महुआ के ज्ञापांक 239/पंचायत 31/12/2021 के द्वारा पंचायती राज विभाग बिहार पटना के पत्रांक 7333/ पंचायती राज दिनांक 16/12/2021के आलोक में सबकी योजना  सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए समयबद्ध  अवधि में समग्र समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करने हेतु ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करते हुए । नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

Aad

प्रथम ग्राम सभा होने के उपरांत कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंचायती राज विभाग पटना के 07/01/2022 के द्वारा ग्राम सभा को स्थगित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था । पुनः उपसचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना के पत्रांक 696/पंचायत राज दिनांक 02/02/2022 के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए ग्राम सभा का आयोजन कराने का निर्देश प्राप्त हुआ । जिसमें ग्राम पंचायत राज गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के सभी प्रतिनिधि से लेकर पंचायत के सभी पदाधिकारी ने पंचायत के जनता के समकक्ष अपनी कार्ययोजना करने के बारे में बताया तथा जनता ने भी  प्रतिनिधि से अपनी मांग को रखा ।

मुखिया स्मिता कुमारी ने  जनता को आश्वासन दिया कि मैं आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगी । इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार ,सरपंच अनीता देवी, पूर्व सरपंच सरवन राज, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी शिक्षक सुमन कुमार ,रोजगार सेवक रत्नेश कुमार ,कृषि सलाहकार अरुण कुमार ,सभी वार्ड के वार्ड सदस्य ,सभी वार्ड के  पंच ,पंचायत सचिव रामनरेश राय, पूर्व वार्ड सदस्य जगलाल कुमार, कई वार्ड सचिव सुरेंद्र भगत ,पूर्व शिक्षक राम सकल साह, भूषण सिंह, गणेशी कुंवर, विवेका सिंह मुकेश ठाकुर, विश्वजीत सिंह मुन्ना ,आनंद यादव ,समाजसेवी टुन्नी पासवान, उप मुखिया शोभा देवी ,आनंद कुमार, अंजनी सिंह ,अभय मिश्रा ,रविंद्र सिंह, कुमोद कुमार, पारसनाथ ठाकुर एवं अन्य लोग उपस्थित थे । वही कार्यपालक सहायक सहित कई अन्य कर्मचारी अनुपस्थित नजर आए । सभा का धन्यवाद ज्ञापन मुखिया अस्मिता कुमारी ने की ।

सभा में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां ।