मांझी विधायक विजय शंकर दुबे ने किया सड़क शिलान्यास

Share this News

रिपोर्ट-विरेश सिंह

मांझी। मांझी विधायक सह पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे ने रविवार को जैतपुर पंचायत के बेलदारी से फुटानी मोड़ बरवां तक करीब 1 करोड़ 12 लाख की लागत से पहली बार बनने वाली 1.725 किमी. सड़क के पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क के बन जाने के बाद लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। एनएच 85 से कोहड़ा बाजार तक जाने वाली सड़क का भी नवीनीकरण किया जाएगा। विधायक श्री दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों में मांझी विधान सभा क्षेत्र में सड़क और बिजली के क्षेत्र में जितना विकास कार्य हुआ है। उतना पहले कभी नही हुआ। मैंने वर्षों से उपेक्षित रहे हिस्सों में विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कई सड़कों का नाम गिनाया जिन्हें पहली बार उनके प्रयास से स्वीकृति मिली और पुनर्निर्माण भी हुआ। श्री दुबे ने कहा कि मांझी का विधायक बनने के पहले कोई नही जानता था कि आपदा राहत क्या होती है। मैने अभी तक विभिन्न दुर्घटनाओं के शिकार हुए 284 मृतक के पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आपदा सहायता राशि दिलवा कर आंसू पोंछने का कार्य किया है। कार्यक्रम को कई लोगों ने सम्बोधित किया। संचालन मन्नान खां ने किया। मौके पर युवा नेता ई. सत्यम दुबे, काली कुमार, जगा सिंह, राकेश राय, साधु दुबे, विनय कुमार यादव, कन्हैया यादव, ललन यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे।