Sat. Apr 27th, 2024

मक्का खरीद केंद्र बनें सिमांचल-पियुष कणक

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

प्रवल भारत पार्टी पूर्णिया के जिला महासचिव पियुष कणक ने बदलता बिहार के पत्रकार से कहा वर्ष 1997 ईस्वी के बाद किसानों ने अपना मुख्य फसल गन्ने से बदलकर मक्का कर लिया बिहार में सबसे ज्यादा पर ले गन्ने की खेती कोसी और सीमांचल में होती थी उसके बाद अब कोसी और सीमांचल में होती थी जब बनमनखी चीनी मिल चालु था ।मिल बंद हो जाने के कारण किसानो को अपना मुख्य फसल बदलना पड़ा उसके बाद सबसे ज्यादा मक्का की खेती होती है लेकिन वर्ष 2020 में मक्के का मूल्य 1000 से एक 11 सो रुपए है जो वर्ष 2019 में 1600 से 2000 के बीच थी पहले किसानों को आंधी पानी और पत्थन की मार झालनी पड़ा और फिर मक्के की रेट का ऊपर से बैंक का कर्ज किसान करे तो क्या करे

सरकार को मक्का खरीद केंद्र बनाना चाहिए कोसी और सीमांचल में ताकि किसानों को सही मूल्य मिल सके कोसी और सीमांचल में मुख्य रूप से धान मक्का और जूट का उत्पादन भी होता है लेकिन अफसोस इन तीनों में किसी का भी उचित मूल्य नहीं मिल पाता किसानों को सरकार धान की खरीद करती तो है मगर तब जब तक किसान अपना अनाज बेच चुके होते हैं ज्यादातर किसान फसल उगने के बाद उसे बेचकर दूसरा फसल लगाते हैं बिहार सरकार यह बोल कर थक नहीं रही है कि हमने विकास किया लेकिन क्या विकास किया पता नहीं  सिर्फ मानव श्रृंखला से नहीं होता जमीनी कार्य करने पड़ते हैं । सभी चुनाव में तीन बातों का जिक्र जरूर होता है पहला गरीबों दूसरा बेरोजगारी और तीसरा किसानों की समस्या लेकिन अफसोस की बात तीनों में से किसी का हाल अभी तक नहीं निकल पाया