Mon. May 20th, 2024

मक्का से लदी नाव कोसी नदी में डुबी, सवार यात्री सकुशल निकाले गए बाहर

Share this News

नाव सहित 90 बोरा मक्का, दो बाइक का हुआ जल समाधि

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के बगेवा घाट पर दोपहर बाद कोसी नदी में मक्का से लदे नाव कोशी नदी में डुब गई। नाव पर करीब 91 बोरी मक्का, दो बाइक सहित करीब दर्जनो लोग सवार थे। नदी किनारे स्थानीय ग्रामीणों ने नाव पलटते देख फुर्ती से कई नाव की मदद से नाव सवार एक बच्चा सहित एक महिला व अन्य डूब रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। कुछ लोग नाव पलटते ही तैरकर बाहर सुरक्षित निकल गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार नाव कोसी के फरकिया दियारा के चानन-सिसवा घाट के उस पार से इस पार बगेवा घाट आ रही थी। कोसी नदी के तेजधारा में नाविक के द्वारा नाव को मोड़ने के दौरान का संतुलन बिगड़ गया और नाव डुब गई। नाव चानन निवासी जय कुमार चौधरी का बताया जाता है। जो कोसी नदी के धारा में डूबकर लापता हो गई। घटना की सूचना पर सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार यादव बगेवा घाट पहुंच मामले की जानकारी ली। नाव पर किसान पिन्टू कुमार, पूर्व सरपंच जयकुमार चौधरी तथा उदय कुमार चौधरी का बाइक के अलावे एक महिला व उसकी एक बच्ची सहित दर्जनों लोग नाव पर सवार थे।