मशरक में दबंगों हथियार के बल मचाया उत्पाद फायरिंग कर तीन बाइक,एक वैगनआर किया क्षतिग्रस्त

Share this News

उत्पाद विभाग एडीजी बिहार के निर्देश पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने दारोगा बीके सिंह के साथ पुरे दल बल ले कर अरना पंचायत के बाबू के छपिया गांव पहुंच अवैध शराब की तलाशी अभियान चलाया। घटना मशरक थाना क्षेत्र के छपिया गांव के कृष्णकांत सिंह के घर पर अवैध शराब के लिए छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान के दौरान शराब नही मिलने पर पुलिस बल वापस चली गई।वही परिजन पड़ोसी पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करते हुए फायरिंग किया तथा पड़ोसी छोटू कुमार सिंह के दरवाजे पर खड़ी वैगनआर गाड़ी तथा तीन बाइक को तोड़ फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मौके पर कृष्णकांत सिंह एवं शहाबु कुमार को गिरफ्तार कर मशरक थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया। मामले में मशरक थाना क्षेत्र के बाबू के छपिया गांव के अखिलेश्वर सिंह के पुत्र छोटू कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें गांव के कृष्णकांत सिंह, शहाबु कुमार सहित पांच नामजद तथा तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एडीजी बिहार को किसी ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई थी कि छपिया गांव में कृष्णकांत सिंह के घर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बरामदगी को विशेष छापामारी अभियान चलाया। घटना के बाद थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुईं हैं।