Fri. May 17th, 2024

मोदी सरकार 2 में देशहित में लिए गए कई वर्षो के लम्बोत फैसले

Share this News

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी में सबकी आस्था सबका विश्वास-सिग्रीवाल।

मोदी सरकार 2 में देशहित में लिए गए कई वर्षो के लम्बोत फैसले

एनडीए धर्म का पालन कर होंग्गे
बिहार का चुनाव।
बनियापुर (सारण) देश की जनता आज प्रधानमन्त्री के नेतृत्व में विश्वास कर देश के चौतरफा विकास का भागिदार बन रही है।यह बाते बनियापुर में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही।उन्होंने कहा देश में वैश्विक महामारी कोरोना में समय पर लॉक का फैसला लेकर देश को अन्य देशो के अपेक्षा होने वाले मौत से बचाया है।वही नाकाम रही विपक्ष तरह तरह के ढोंग रचने की नाकाम कोशिश करने में लगी रही। नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमन्त्री के रूप में देश को विश्व स्तर पर मजबूत करते देश का सर्वांगीण विकास किया है।वही प्रवसियो के हितार्थ कार्य किए जा रहे है।उन्होंने सबका साथ सबका विश्वास हासिल कर देश को श्रेष्ट उचाईयो पर ले जाने का काम किया ।वर्षो से अनेको रष्ट्रीय मुद्दों पर फैसला लेने की हिम्मत किसी ने नही दिखाई।
उन्होंने ने कहा कि सरकार के द्वारा अभी जो कोरोना महामारी से देश को बचाने का तरिका अपनाई गई नयाब है। यही कारण है कि देश के जनसंख्या के आधार पर यहां के मरीजों की संख्या अन्य देशों से काफी कम है। यह श्रेय देश के प्रधानमंत्री जी को जाती है। उन्होंने ने कहा विपक्ष के लोग जो आज ताली थाली बजा रहे है वे लोग अपने नाकामी पर छाती पीट रहे है। उन्होंने जब-जब मौका मिला है तब तक लूट खसोट का काम किए है। कहा कि मोदी सरकार में देश हित में बड़े बड़े फैसले लिए गए जो वर्षों से लंबित थे। आज भी चीन और पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है। उन्होंने के कहा कि वर्चुअल रैली में लोग हजारों की संख्या में गृह मंत्री के रैली में सरीक हो कर सरकार को समर्थन दिया है। तथा इस बार का बिहार चुनाव भी एडीए की सरकार विकास के नाम पर लड़ने जा रही है। जहां भाजपा नेता शशिभूषण सिंह, बृजमोहन सिंह, भगवान जी शर्मा, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, संजीव मिश्रा मुखिया नागेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।