Fri. May 17th, 2024

महिलाओ को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता -माधवी सिंह

Share this News

जमिरुदिन राज की रिपोर्ट

छपरा (सारण) महिला के न्याय के साथ हक दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है जद यू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह।उन्होंने जिले में दलित अल्पसंख्यको के साथ हो रहे कई मामले में हस्तक्षेप कर त्वरित इंसाफ दिलाने का काम किया।हाल ही में उन्होंने इनायतपुर के एक दलित महिला के साथ हुए बदसलूकी के मामले में मिली सुचना पर तुरन्त एसपी सारण के पास फोन कर करवाई को कहा साथ ही माझी थाना को मामले में तुरन्त संज्ञान लेते दोषियों के विरुद्ध करवाई करने को कही।जिसके बाद दोषियों की गिरफ्तारी के साथ दलित महिला को हक और न्याय मिला।लोगो ने इस कार्य के लिए महिला अध्यक्षा को गाव में जमकर ख़ुशी जाहिर करते स्वागत किया गया।
जद यू नेत्री माधवी सिंह ने बताया कि माझी विधान सभा ही नही बल्कि पुरे जिले में महिला उत्थान के लिए हर वक्त समर्पित हु।महिलाओ के साथ अन्याय बर्दास्त नही करुँगी।वही उन्होंने कही कि राज्य के मुखिया महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिला विकास के अनेको कार्य संचालित कर रहे है जिससे महिलाओ में उनके प्रति और सरकार के प्रति जिज्ञासा है। महिलाओ के साथ उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए मजबूती के साथ रहूंगी।
बताते चले की महिला जिला अध्यक्ष जिले के मांझी विधान सभा क्षेत्र के एक एक गावो में घूमकर जब से कोरोना महामारी में लाक डझन हुआ है तब से जरूरतमन्दों में राहत सामग्री शिविर सहित घर घर जाकर बांटा जा रहा है।वही सभी कोरेंटाइन केन्द्रो पर सेनिटाइज्र मास्क सहित आवश्यक सामग्री वितरण किया जा रहा है।