मोरवा प्रखंड क्षेत्र के प्रीति ने 91% अंक लाकर समस्तीपुर जिला सहित मोरवा का गौरव बढ़ाया

Share this News

आईएएस बनना चाहती है प्रीति

रिपोर्ट-दीपक कुमार शर्मा

समस्तीपुर/मोरवा

मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकसिकंदर पंचायत वार्ड संख्या तीन निवासी अनीता देवी एवं गणेश प्रसाद साह की पुत्री प्रीती कुमारी ने बिहार बोर्ड के रिजल्ट में 91प्रतिशत से अधिक नंबर लाकर समस्तीपुर जिला सहित संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित किया है। प्रखंड के वेदव्यास भूतनाथ उच्च विद्यालय बसही भिंडी से बिहार बोर्ड के परीक्षा फल में 91.4% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त कर प्रीति ने चक सिकंदर पंचायत सहित संपूर्ण मोरवा प्रखंड एवं समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित किया है। अपने किसान पिता गणेश प्रसाद साह एवं हाउसवाइफ माता अनीता देवी गरीब माता-पिता की पुत्री प्रीती ने प्रथम श्रेणी में उत्तम अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर अपने जीवन में आईएएस बनना चाहती है। प्रीति द्वारा सफलता प्राप्त किए जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी संतोष कुमार यादव ने प्रीति के घर पर पहुंच कर माता पिता के साथ प्रीति को मिठाई खिलाकर कर बधाई दी। प्रीति ने अपनी सफलता का राज अपने माता पिता, और पप्पू सर ,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश ठाकुर, शिक्षक प्रेम सागर सिंह निषाद सहित विद्यालय के अन्य गुरुजनों को देती है।प्रीति कुमारी अपने भविष्य के जीवन में आईएएस अधिकारी बनकर अपने माता पिता तथा गांव सहित क्षेत्र को गौरवान्वित करते हुए देश की सेवा करना चाहती है। प्रीति की इस सफलता पर विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, एचएम सुरेश ठाकुर ,प्रेम सागर सिंह निषाद, संतोष कुमार यादव,
विपिन कुमार,सुनिल कुमार, रोशन कुमार यादव, मुखिया शिव दयाल सहनी, राजेश प्रसाद राय, ब्रजेश प्रसाद राय, राम रतन सिंह निषाद, दीपक कुमार शर्मा,(पत्रकार) चंद्रशेखर आजाद, संजय सहनी, धरवेन्द्र राठौर ,इशराफिल ,मुन्ना कुमार,चौधरी सहनी, अमरजीत, ग्रामीण आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।