Fri. May 17th, 2024

मुख्यमन्त्री का वीडियो कन्फ्रेंसिंग संवाद कार्यकर्ताओ के लिए एनर्जेटिक-माधवी सिंह

Share this News

मांझी विधान सभा क्षेत्र में माधवी सिंह ने महिलाओ को वर्चुअल सम्मेलन सूंनने को किया था प्रेरित

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

छपरा (सारण) मुख्यमन्त्री नितीश कुमार का कार्यकर्ताओ के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाद एनर्जेटिक साबित होगा।जिस प्रेरणा से कार्यकर्ता और भी अपनी इच्छाशक्ति का प्रदर्शन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे यह बाते जद यू जिला महिलाअध्यक्ष माधवी सिंह ने माझी विधान सभा के अपने कार्यालय में मुख्यमन्त्री का वीडियो कन्फ्रेंसिंग संवाद दर्जनों महिलाओ के साथ सुनते कही ।उन्होंने कहा कि जिले के हर विधान सभा में जद यू कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करेगे।मुख्यमन्त्री नितीश कुमार ने अपनी संवाद में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य किया है जो उनसे पहले महिलाओ को उपेक्षित रखा गया था।आज बिहार की दलित शोषित ,अल्पसंख्यको महिलाओ बेटियो की शिक्षा स्वरोजगार के लिए अनेक कल्याणकारी यीजनाओ का सृजन किया।आज महिलाओ का विशेष आरक्षण के तहत हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के आयाम नजर आ रहे है महिलाए गर्वान्वित महसूस कर रही है।हमारे ओजस्वी मुख्यमन्त्री का विकल्प नही है।संवाद् कार्यक्रम से उत्साहित कार्यकर्ता आगामी विधान सभा चुनाव में अपने बेहतर प्रदर्शन से पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।बताते चले कि जद यू नेत्री मांझी विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतो में अभियान चलाकर कोरोना वैश्विक महामारी में राहत शिविर चला रही है।महिलाओ की हक ,न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।