मुनाफाखोरी पर प्रशासन का चला डंडा, आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार 

Share this News

मसरख में.मुनाफाखोरी पर प्रशासन का चला डंडा, आधा दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार

पंकज सिंह की रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस के लेकर सभी जनमानस को 14 अप्रील तक अपने को सुरक्षित व एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने के लेकर जहां कोरेना वायरस के लेकर लोग परेशान है वही मशरक में आलू प्याज के थोक दुकान, किराना दुकान ने अपने मनमर्जी से इस संकट की घड़ी में भी अपनी चांदी काटने में पीछे नहीं है। लोगों के द्वारा सूचना मिली की मशरक के गोला बाजार व स्टेशन रोड बाजार,डुमरसन बाजार की दुकानों में दुगने,तिगुना रेट पर खादय पदार्थो समेत आलू प्याज की बिक्री कर रहे हैं जैसे ही मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, प्रखंड मार्केटिंग अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह को इस तरह की बात की जनकारी मिलते ही एक पल गवाये बिना बुधवार की सुबह में कई किराना दुकानों पर अपने दल बल के साथ धावा बोल दिए और उन्हें फटकार लगाते हुए उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की समानों की कीमत आये दिन से अधिक ली गयी तो उन्हें सख्त से सख्त सजा के साथ उन्हें जेल के सलाखों में भेजा जाएगा ।

वहीं किराना दुकान समेत खाने पीने के दुकानों पर रेट चार्ट लगाने का आदेश दिया। छापेमारी को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई भी किराना दुकान,आलू प्याज सब्जी विक्रेता अगर कहीं भी गलत तरीके से बेचते पाए गए तो पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना को सूचित करें जिससे वह कला बाजारियों को दबोचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।