जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रिविलगंज के मुस्लिम समुदाय

Share this News

बदलता बिहार:- छपरा/रिविलगंज: देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच लॉक डाऊन से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब असहाय एवं दिहाड़ी मजदूर हैं जिनके पास राशनकार्ड है उनको तो सरकार के द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन जिनके पास राशनकार्ड नहीं वैसे गरीब दिहाड़ी मजदूरों के मदद के लिए रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०14 गोदना खानटोली के मुस्लिम समुदाय के लोग आए सामने, गोदना खानटोली निवासी सोनू खान के द्वारा रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के 500 सौ० गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के बिच भोजन सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें आटा, चावल, मसूर दाल, नमक, आलू, प्याज, सरसो तेल, इत्यादि भोजन सामग्री में शामिल है। बदलता बिहार के पत्रकार से बातचीत के दौरान सोनू खान ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में अपने क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों की मदद करना हमारा मौलिक कर्तव्य है जिसे हम लोगों ने शुरू किया है हम लोग वैसे लोग जो प्रतिदिन कमाने और खाने वाले हैं जो लॉक डाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उन सभी परिवार को चिन्हित कर उनके घरों तक भोजन सामग्री पहुँचाने का काम कर रहे हैं, साथ ही साथ लॉक डाउन में सरकार द्वारा पारित सभी नियमों का पालन करते हुए लोगों तक सामग्री पहुँचाने का कार्य शुरू है खास कर सोशल डिस्टैंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, हम लोगों का यही प्रयास है रिविलगंज में कोई भी परिवार भुखमरी का शिकार नहीं हो।


भोजन सामग्री वितरण करने में मुख्य रूप से सोनू खान, रेजाउल खान, आसिफ खान, एनामुल खान, हसरुद्दीन खान, रेहान खान, नेहाल खान, नियाजुद्दीन खान, साजिद पठान, साजिद खान, समसाद खान, रिजवान खान, सलीम खान, वसीम खान, बिट्टू खान आदि शामिल थे।