लॉक डाउन में लगातार राहत कार्यों में जुटे यूथ्स ऑफ इंडिया

Share this News

बदलता बिहार:-कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच यूथ्स ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा दानापुर, राजीव नगर,कंकड़बाग,राजाबजार,बोरिंग रोड,करबिगहिया, रोड़ पर बेघर रह रहे लोगो के बीच की गई भोजन वितरण, देश भर में लॉक डाउन होने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी जिने वालें अपना भरण-पोषण करने वाले लोग इस समय काफी मुश्किल में पड़ गए हैं ऐसे असहाय लोंगो के लिए यूथ्स ऑफ इंडिया की टीम प्रत्येक दिन एक समय का खाना उपलब्ध कराती है प्रत्येक दिन शहर में 300 पैकेट खाने का वितरण करती है, बदलता बिहार के पत्रकार से बातचीत के दौरान गजेंद्र कुमार राय ने कहाँ की कही न कही हम इनको खाना खिलाने आते है तो इनके साथ अपने स्वस्थ का भी पूरा सुरक्षा के साथ ध्यान रखा जाता है उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जो लोग सक्षम है असहाय दिहाड़ी मजदूरों को का मदद करें या इस संकट की घड़ी में हम सब के साथ मिलकर सहयोग कर सकते हैं सहयोग मित्र कंचन कुमार सिंह , महेश, विवेक , आयुष हर्ष , आयुष ,पंकज यादव ,अभिषेक राय और गजेंद्र कुमार राय आप सबका सहयोग महत्वपूर्ण है।