Sat. May 18th, 2024

नालंदा विश्वविद्यालय का नया भव्य कैंपस

Share this News

नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नालंदा विश्वविद्यालय का नया भव्य कैंपस

नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का काम चल रहा है। नालंदा विश्वविद्यालय ने परिसर के मास्टर प्लान और इमारतों और सुविधाओं के वास्तुशिल्प डिजाइन के लिए 2012 में अपनी वास्तुकला डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की जो इसके विकास के चरण -1 में आएगी। प्राप्त कुल 79 प्रविष्टियों की एक चयन समिति द्वारा जांच की गई, जिसमें से 8 ने मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्व-योग्य घोषित किया। इन प्रविष्टियों में से पांच Fumihiko Maki और Snøhetta की पसंद के साथ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय डिजाइन फर्म थीं । इन आठ पूर्व-योग्य वास्तुकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ का आकलन करने के लिए विश्वविद्यालय के गवर्निंग बोर्ड के चार प्रसिद्ध वास्तुकारों और तीन सदस्यों वाले एक अंतर्राष्ट्रीय जूरी का गठन किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में वास्तु शिल्प कंसल्टेंट्स को चुना गया था।

इससे जुड़ी हुई इंटरेस्टिंग फैक्ट यह भी बता दूं कि इसमें जितने भी फंड प्रयोग किए जा रहे हैं वह सिर्फ भारत सरकार के ही नहीं है बल्कि आस्ट्रेलिया, चाइना, सिंगापुर, जापान और अमेरिका जैसे देश भी फंड दे रहे हैं। इस विश्वविद्यालय को दुनिया भर के छात्रों के लिए बनाया जा रहा है जहां पर देश-विदेश के छात्र पढ़ने आ सकेंगे।

इसकी भव्यता देखते बनेगी। बिहार का गौरव वापस आएगा।