Mon. May 20th, 2024

प्रतिबंध के बाबजूद शहर में खूब बिक रही देशी व विदेशी शराब

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद, एक गिरफ्तार

सहरसा – बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार उत्पाद विभाग ने शहर के पंचवटी गौतम नगर मुहल्ला वार्ड नंबर 17 से एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया। मसालेदार देसी शराब को पैकिग करने वाली स्टेचिग मशीन भी बरामद हुआ। शहर के घनी आबादी वाले मुहल्ले में की गई छापेमारी में मुख्य शराब कारोबारी मुकेश कुमार उर्फ दुलारचंद्र कुमार फरार हो गया। इस मामले में मौके से कौशल्या को गिरफ्तार किया गया है।

इसके विरूद्ध मामला दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद पुलिस ने घर में बोरा में रखे 200 एमएल का 2205 पाउच बरामद किया। इसके अलावा 55 लीटर अवैध चुलाई शराब, 5.250 लीटर अवैध विदेशी शराब, गैस सिलिंडर बरामद किया है। छापामारी टीम में उत्पाद विभाग के निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अनि अरूण कुमार राय, मनोज कुमार राय सहित सदर थाना के पुअनि मजबुद्दीन अहमद सहित महिला पुलिसकर्मी व सैप जवान शामिल थे। उत्पाद विभाग के निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शराब तस्कर घर में ही मसालेदार देसी शराब बनाने का कारोबार करता था। हालांकि मुख्य कारोबारी तो भाग निकला। जिसके विरूद्ध भी मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। जब्त देसी शराब 441 लीटर की कीमत करीब दो लाख से उपर की बताई जाती है। उत्पाद विभाग द्वारा नियमित रूप से हर जगह छापेमारी कर शराब तस्कर के खिलाफ अभियान चलाए हुए है।