एमएसएमई मंत्रालय पटना की ओर से बांका में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा बुद्धवार (20-09-2023) को ग्राम लकड़ीकोला, आकांक्षी जिला बांका में स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के अनुसूचित जन-जाति वर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य, उद्यमियों/भावी उद्यमियों/छात्रों/छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. शब्बीरुद्दीन, प्राचार्य, सहायक प्रोफेसर सुधांशु कुमार, गुलशन कुमार, प्रबंधक, लीड बैंक, यूको बैंक, बांका, जिला उद्योग केंद्र की प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योत्सना वर्मा इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस सहायक निदेशक रविकांत ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविकांत, सहायक निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये उधमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ्ने के लिए उचित मार्गदर्शन दियाI बांका जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, बांका की प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योत्सना वर्मा ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता में जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी एवं बांका जिला में विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गुलशन कुमार, प्रबंधक, अग्रणी जिला बैंक, यूको बैंक, बांका ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में रविकांत ने सभी को उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये।
कार्यक्रम में रविकांत ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे माय एमएसएमई, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन, एमएसई–सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सुधांशु कुमार, सहायक प्रोफेसर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया