OTP के इंतज़ार में बीज के लिए भटक रहे किसान-अजय

Share this News

रिपोर्ट-पुर्नवासी यादव

इसुआपुर प्रखण्ड अंतर्गत धान बीज का वितरण नही होने के कारण प्रखण्ड के किसानों को खरीफ फसल की खरीदारी खुले बाजार से ओनो पौने दाम पर करनी पड़ रही है ,किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय ने कहा कि बिहार राज्य बीज निगम के साइट पर किसान बीज की खरीदारी कर ओ.टी.पी का इंतज़ार कर रहे है लेकिन अब तक ओ.टी.पी मोबाइल पर नही आया ,समय की नजाकत को देखते हुए किसान खुले बाजार से बीज खरीदने को मजबूर है सरकार की दमनकारी नीति से किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है ,बीज संबंधित योजनायों का मुख्य उदस्य होता है कि किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जाए जिससे किसानों को आर्थिक बोझ कम पड़े लेकिन यह किसानों को तब बीज उपलब्ध कराई जाने की योजना है जब किसान खुले बाजार से बीज ख़रीद कर लगा लेगा और बाद में सरकार के लोग और बिचौलिया मिल कर बीज का कालाबाजारी कर लेंगे ।ऐसे में सरकार किसानों लौलीपाप दिखा कर भूखा मरना चाहती है ।इसुआपुर में बीज की सरकारी दुकान भी समय से नही खुलती है ।