Sun. May 12th, 2024

पृथ्वी दिवस पर औषधीय पौधे प्रो.लालबाबू यादव द्वारा लागए गए

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

सारण-दुनिया को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आज 09 अगस्त पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर के कटहरी बाग मोहल्ले में राजद नेता डॉ. लाल बाबू यादव के द्वारा कुछ फूल एवं औषधीय पादकों के कुछ पौधे लागए गए इस अवसर पर डॉ.यादव ने कहा कि दुनिया में प्रकृति से किये जा रहे छेर छार और बढ़ते प्रदूषण के वजह से भविष्य में इंसान का सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा ऐसी परिस्थिति में पौधरोपण से प्रदूषित वायुमंडल को शुद्ध कर दुनिया को जीने लायक बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने आवास पर कई तरह के औषधीय पौधों यथा तुलसी, अलवीरा, बासमती एवं करी पत्ता के पौधे पहले ही लगाए जा चुके है जिनका उपयोग भी शुरू होगया है। उन्होंने ये भी बताया कि इस वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह में जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर अमाँव गावँ में उन्होंने साल सागवान और महोबनी के 700 पौधें लगाए है तथा कुल 300 पौधे लगाए जाने को है । इस अवसर पर राजेश चन्द्रा ,नेहा राय, मास्टर दिव्यांश आदि भी उपस्थित थे।