Sat. May 11th, 2024

बाढ़ राहत पीड़ितों के लिए आगे आए छपरा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता

Share this News

BBN-DESK

सारण के कई प्रखंड आज पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं । लाखों लोग बेघर हो गए हैं और उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई हैं । हालांकि प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने अपने स्तर से मदद कर रहे हैं लेकिन स्तिथी बहुत ही भयावक हो चुकी है । युवा कार्यकर्ताओं की टीम प्रखंड मढ़ौरा के सभी बाढ़ग्रस्त इलाको में घूम घूम कर राशन सामग्री व जरूरत की चीजें बांटी ।
बड़ा तेलपा चौक निवासी व युवा सामाजिक कार्यकर्ता तारिक़ अनवर ने कहां की हम सभी मित्रगण मिलकर अपने निजी कोष से बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद कर रहे हैं और यथासंभव आगे भी निरंतर करते रहेंगे और हमारा उद्देश्य जिला के लगभग सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में जाकर उन्हें राहत सामग्री बांटना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसिफ इमाम, लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता नबी अहमद, ज़ीशान हैदर, राशिद अली, यूनुस अंसारी, फजलू रहमान, जुगनू जी,जुनेद आलम , डब्लू जी, सुजय सिंह, अरविंद जी, अभिषेक जी, मोइन जी आदि मौजूद थे।