पंचायत उपचुनाव के लिए मशरक में तीसरे दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक प्रखंड के तीन पंचायतों में हो रहें उप चुनाव का बिगुल बज चुका है नामांकन की तिथि घोषित की जा चुकी है। नामांकन का कार्य 27 फरवरी तक चलेगा। अधिसूचना जारी होने के बाद गुरुवार से नामांकन का दौर शुरू हो गया है‌ पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक एक भी नामांकन नहीं हुआ। 20 से ही नामांकन की तिथि घोषित हुई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड के तीन पंचायतों में उप चुनाव होने हैं जिसमें प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 खजुरी पंचायत में मुखिया, वार्ड -3 व प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 गंगौली पंचायत में सरपंच,पंच सदस्य- वार्ड-9 और प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र मशरक पूर्वी के वार्ड- 9 है। खजुरी पंचायत में मुखिया के पद अनारक्षित अन्य और वार्ड- 3 पिछड़ा वर्ग महिला,गंगौली पंचायत में सरपंच के पद अनु जाति महिला और वार्ड- 9 अनारक्षित अन्य वही मशरक पूर्वी वार्ड-8 पंच पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं। वही अभी तक नामांकन के लिए खजुरी पंचायत से मुखिया पद के लिए छह लोग ,गंगौली से पंच पद के लिए नामांकन पर्ची कटाया है। नामांकन 27 फरवरी तक चलेगा और 18 मार्च को सभी चुनाव वाले पंचायत बूथों पर वोट डाले जाएंगे।