पंचायत सरकार भवन का बीडीओ ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी का माहौल

Share this News

 

रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के घोड़दौर पंचायत के भगवानपुर गॉव में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास सोमवार को बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा एवं मुखिया राजकुमार रंजन ने फीता काट कर किया। वहीं मुखिया राजकुमार रंजन उर्फ राजकिशोर यादव ने नारियल फोड़ कर तथा ईट जोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मामूली कार्य के लिए पंचायत के लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जाति, आय, निवास, वंशावली, मोटेशन आदि बनवाने के लिए लोगों को प्रखंड व अंचल का चक्कर तो लगाते ही थे बिचौलियों व कर्मियों के द्वारा शोषित भी होते थे। पंचायत सरकार भवन में मुखिया पंंचायत समिति सदस्य सरपंच पंच वार्ड सभी का कार्यालय होगा। पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, सरकारी अमीन, डाटा आपरेटर, मनरेगा सहित सभी तरह के कार्यालय होंगे। ग्राम कचहरी पंचायत सरकार भवन में ही लगेगा। मामलों का निष्पादन करने के लिए बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सभी आवश्यकतानुसार पंचायत में पहुंच मामलों का निष्पादन करेंगे। यदि किसी तरह की परेशानी होती है। पेंशन मामलों में गड़बड़ी होती है तो लोगों को दौडना नही पडेगा। जमीनी विवाद, छोटे छोटे झगड़ा का निपटारा होगा। आमसभा का आयोजन भी पंचायत सरकार भवन में ही होगा। भवन बन जाने से पंचायत का चहुमुखी विकास संभव हो सकेगा। मौके पर सीओ अक्षयवट तिवारी, पंचायत सचिव सुबोध पासवान, त्रिपुरारी यादव, रामचंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, वकील यादव, बिन्देशरी साह सरपंच, सुशील ठाकुर, अंगद कुमार, कारी यादव, कुमोद कुमार, रफीक आलम, बिजेंद्र यादव, सुदिन यादव, रणवीर कुमार, रमेश साह समेत कई लोग मौजूद रहे।