Sat. May 11th, 2024

पचखण्डा में पानी मे डूब कर युवक की मौत ,अस्पताल पहुँचे कई नेता

Share this News

पचखण्डा में पानी मे डूब कर युवक की मौत ,अस्पताल पहुँचे कई नेता

हरि किशोर सिंह/विट्टु ठाकुर की रिपोर्ट

मशरक(सारण)मशरक के पचखण्डा में बाढ़ के पानी मे डूबकर गांव के होनहार इंजीनियर  मरने वालों में शनिवार को पचखण्डा गांव के होनहार इंजीनियर सतीश कुमार  की मौत शनिवार को हो गई। परिजनों के संग युवक को लेकर मशरक पीएचसी पहुँचा जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पचखण्डा निवासी अनिल कुमार चौधुर के दो पुत्रों में बड़ा सतीश कुमार कलकता से बीटेक कर 6 माह पूर्व अमेरिका की कम्पनी में बंगलोर 90 हजार प्रतिमाह की सैलरी पर कैम्पस लिया था जिससे गरीब किसान परिवार में खुशियां लौटी थी एक सप्ताह पूर्व बंगलोर से गांव लौटा इंजीनियर सतीश गांव में बाढ़ आने से परिवार संग बाढ़ के पानी मे फंसा था शनिवार को पानी भरे  टूटे सड़क से होकर बाजार में दुकान पर जा रहा था तभी पानी के तेज करंट में पाँव डगमगाया और फिसल कर गिर गया। आसपास के लोगो ने शोर मचाया फिर उत्साही युवको ने पानी मे तैरते हुए सतीश को निकाल अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।  बाढ़ के पानी ने परिवार के होनहार एवं गांव में सबको प्रिय सतीश की जिंदगी छीन ली । सतीश के चचेरे भाई जिला भाजपा नेता रविरंजन सिंह उर्फ मंटु से घटना की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने मशरक पीएचसी जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा , पूर्व जदयू प्रत्याशी बनियापुर वीरेंद्र ओझा ,वरिष्ठ भाजपा नेता बनियापुर बृजमोहन सिंह , भाजपा नेता उपेन्द्र कुमार सिंह , मुखिया अजीत सिंह,  बीरबल प्रसाद , जनार्दन सिंह

सहित अन्य ने पहुँच परिजनों को ढांढस बंधाया एवं सरकार से मिलने वाली सहायता शीघ्र दिलाने की बात कही । पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुकदेव मांझी ने कबीर अंत्येष्टि का तीन हजार रुपया दिया।