निजी अस्पतालों का टेकओवर – जाने कैसे-कहाँ

Share this News

मुजफ्फरपुर

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता मे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं इसमें निजी अस्पतालों एवं चिकित्सको की सहभागिता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी निजी चिकित्सको को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर एक विश्वव्यापी संकट से हम गुजर रहें है। इंसानी अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना से संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पूरी तत्परता और मुस्तैदी के साथ कार्य किये जा रहे है। हम सतर्क हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आगे आने वाले दिनों में यदि स्थिति गंभीर होती है तो वैसी परिस्थिति में जिले के सभी निजी अस्पतालों को आइसोलेशन के रूप में उप उपयोग किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि संकट की इस स्थिति में पूरे देश में चिकित्सकों ने मानवता की सेवा की एक मिसाल को सामने रखा है। जिला प्रशासन उनसे अनुरोध करता है एवं अपेक्षा रखता है कि गंभीर स्थिति उत्पन्न होती है तो निजी अस्पताल और निजी डॉक्टर्स भी सामने आकर इस चुनौती का सामना करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी स्थिति आती है तो निजी अस्पतालों को भी निर्धारित प्रोटोकॉल के आलोक में टेकओवर किया जाएगा।बैठक में उपस्थित आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर संजय ने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में आईएमए पूरी तर्ष से प्रशासन के साथ खड़ा होने एवं सहयोग करने को तैयार है होगा। उनहोन कहा कि यदि ऐसा समय आता है तो आइसोलेशन सेंटर के रूप में निजी अस्पतालों के उपयोग करने को हम तैयार है। बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने भी प्राइवेट चिकित्सकों से इस स्थिति में सहयोग करने की अपेक्षा की। बैठक में प्रशांत हॉस्पिटल ,प्रसाद हॉस्पिटल, आयुष्मान अस्पताल, बथुआ हॉस्पिटल ,पूसा अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ अन्य निजी अस्पतालों के प्रतिनिधिभी उपस्थित थे ।आईएमए अध्यक्ष डॉ संजय ,डॉ बीएन शर्मा,डॉ अमित ,डॉ एच एन भारद्वाजj,अमर कुमार ,डॉ अभिनव के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।

Report- Sanjeev Singh Muzaffarpur