Fri. May 17th, 2024

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पंचायत राज देवपुरा प्रतिनिधि ने किया जागरूक

Share this News

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पंचायत राज देवपुरा प्रतिनिधि ने किया जागरूक

बदलता बिहार न्यूज

एकमा प्रखंड के देवपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड़िया देवी ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के आदेश पर अपने पंचयात में एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की जिसमें निर्णय लिया गया कि पंचायत के सभी वार्डो में घर घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु जागरुक किया जायेगा। गुड़िया देवी ने जागरूक करते हुए बताया कि आप लोग हर घर के दरवाजे पर जा कर सभी परिवार से हाथ जोड़ के अपील कीजिए कि आप लोग घर मे रहिए जो कुछ भी जरूरत का समान है तो ही घर से बाहर निकलिए और हमारे पंचायत में यदि देश के दूसरे राज्यों या विदेश से कोई आता है तो उसको दो हफ्ता तक पंचायत में चिन्हित जगह पर बने होम कोरोटाइन सेंटर पर ही रखना है वहां उसकी मेडिकल जांच भी होती रहेंगा। अगर किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खांसी बुखार है तो उसे निकटम पीएचसी केन्द्र पर दिखाना है या जनप्रतिनिधि को सूचित करें। हम हर समय आपलोगों को मदद करने के लिये तैयार है। जागरूकता के दौरान उन्होंने अपने पंचायत के लोगों को मार्क्स, सैनिटाइजर,साबुन का भी वितरण किया।