प्रवासी मजदूरों के आने से बेरोजगारी चरम सीमा पर- संगम बाबा

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

इसुआपुर ( सारण ) :- कोरोना की इस महामारी में जरुरतमंदो के जरुरतों को पूरा करने के लिये इसुआपुर के मुखिया संगम बाबा लगाकर क्षेत्रों में दौरा कर उनकी जरुरत की चीजें घर-घर पहूँचा रहे हैं वहीं संगम बाबा ने शुक्रवार को इसुआपुर प्रखंड के अफजलपुर, गोहाँ और मुङवाँ गाँव में असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की कोरोना को लेकर रोजगार के सभी साधन बंद हो गये हैं गांवों में जहाँ बिहार के बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढती जा रही है वहीं बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है । अब मजदूरों को गांवो में खेतीबाड़ी को हीं आधार बनाकर इसी में रोजगार तलाशने होंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण करना होगा । मौके पर विभिन्न गाँवों में डा० जगलाल पंङित, पूर्व सरपंच कांति सिंह, ब्रजभूषण पंङित, विकास बाबा, टिन्कू सिंह, डा० नवलेश सिंह, वार्ड तेरस महतो, नागेश्वर साह, संतोष साह, लालबहादुर ठाकुर, चन्द्रदीप महतो, धर्मनाथ सिंह, जगदीश सिंह, बिरेन्द्र सिंह, श्रीराम सिंह, मनोज साह,मुकेश सिंह मौजूद थे ।