Fri. May 17th, 2024

बैंक के तीन कर्मी हुए पॉजिटिव बैंक में लगा ताला, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

Share this News

रिपोर्ट अर्जुन सिंह

छपरा : सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मुरलीपुर नहर के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक बंद होने से ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दे की बैंक के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया है। हालांकि बैंक कब तक बंद रहेगा इसकी कोई सूचना नहीं है। फिलहाल बैंक के बाहर एक पोस्टर लगा है जिस पर लिखा है कि बैंक के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसको लेकर बैंक कुछ दिनों तक बंद रहेगा। बैंक के बंद होने से स्थानीय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। कोरोना के कारण सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार बाजार समय से खुलता और बंद होता है ऐसे में कुछ ही समय में लोगों की अपने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करनी होती है। ऐसे में पैसों की सख्त जरूरत है बैंक बंद रहने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो बैंक में कुल आठ कर्मी है वह चाहे तो सिर्फ दो कर्मी भी बैंक चला सकते हैं। जिससे लोगों को नगदी का आदान प्रदान किया जा सकता है।