रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर जागरूक भी कर रहे हैं-विरेंद्र ओझा

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर(सारण)।वैश्विक महामारी कोरोना के मदद्देनजर जरूरतमंदों की सहायतार्थ जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा बिगत दो माह से लगातार सक्रिय है।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एक भेंटवार्ता के दौरान श्री ओझा ने बताया कि गरीब,लाचार और असहाय लोगों की सेवा करने में जो आनंद की अनुभूति होती है।वैसी शांति और सुकून कही अन्यत्र नही मिलती है।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन 01 से लेकर लॉक डाउन 04 तक की अवधि में पूरे विधानसभा का भ्रमण कर असहाय और जरुरतमंदों को रासन,नगद,मास्क,सेनिटाइजर सहित रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव को लेकर लगातार लोगों को सोसल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।वही वर्तमान में सभी कोरणटाइन सेंटर का भ्रमण कर प्रवासियों को सरकारी सुविधाओं के अलावे अपने स्तर से भी हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।


इस दौरान श्री ओझा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आपदा काल मे राज्य के मुखिया द्वारा प्रवासियों को अपने घर बुलाया जा रहा है,सामाजिक सुरक्षा के तहत आश्रित पेंशनधारियों को तीन महीने का अग्रिम पेंसन दिया गया,राशनकार्डधारियों को उनके खाते में एक हजार रुपये उपलब्ध कराई गई।ये सभी योजनाएं काबिले तारीफ है,जो आमलोगों के प्रति सरकार की सक्रियता को दर्शाती है।मौके पर बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह,पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन,कान्तु ठाकुर सहित आधा दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।