Fri. Apr 26th, 2024

रोटी क्लब छपरा ने आज अपना 48 वां चार्टर्ड डे मनाया।

Share this News

रोटी क्लब छपरा ने आज अपना 48 वां चार्टर्ड डे मनाया।

BBJ-NEWS

रोटरी क्लब छपरा के प्रसिडेंट अमरेंदर सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब छपरा का इतिहास छपरा में 48 साल पुराना है, आज से 48 साल पहले छपरा में रोटरी क्लब का गठन हुआ था,और लगातार समाज हित में काम करते हुए कब 48 साल बीत गए,यह समझ में ही नहीं आया और हम आशा करते हैं आने वाला 148 साल भी ऐसे ही बीत जाएगा, क्योंकि रोटरी क्लब निरंतर समाज हित में काम करते रहती है, इसके मेंबर हमेशा लोगों की भला सोचते रहते हैं । इस कार्यक्रम का मंच संचालन पास्ट प्रसीडेंट डॉ एच के वर्मा ने किया, उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का वर्णन किया और बताया कि आज से 20 -25 साल पहले रोटरी क्लब

कैसे लोगों के लिये कार्य करती थी । वहीं रोटरी क्लब के पास्ट प्रसीडेंट रोटेरियन मृदुल शरण , पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन आशा शरण ने रोटरी क्लब छपरा के मजबूत नींव की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब छपरा डिस्ट्रिक्ट 3250 में अपनी अलग पहचान के कारण दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है, और मैं उम्मीद करती हूं रोटरी क्लब छपरा में आने वाले प्रसीडेंट इसे और नई ऊंचाई तक ले जाएंगे, इसी के साथ 48वीं स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिये, पास्ट प्रसीडेंट रोटेरियन सज्जाद आलम, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन अमरेश मिश्रा,पास्ट प्रसीडेंट रोटेरियन वीना शरण, अपनी अपनी शुभकामनाएं दी,और कहा की रोटरी क्लब ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ती रहे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन बिंदु सिंह थी, जिन्होंने रोटरी क्लब छपरा को बहुत सारी शुभकामनाएं दी और बताएं कि जिस तरह से पिछले 48 सालों से रोटरी क्लब समाज हित में काम करती आ रही है उसी तरह आगे भी काम करते हुये अपना 100 स्थापना दिवस भी मनाए ऐसा मेरी कामना है, उन्होंने रोटरी क्लब के वर्तमान प्रेसिडेंट अमरेंद्र सिंह की काफी प्रशंसा की है, और कहा अमरेंद्र सिंह काफी सक्रिय रहते हैं, रोटरी के कार्यों में लगे हुए हैं, इनके जैसे युवा आ जाने से रोटरी क्लब बहुत ही तेजी से आगे बढ़ा है, हम आशा करते हैं, आगे आने वाले प्रसीडेंट भी इनके पद चिन्हों पर चलते हुए रोटरी क्लब को नई ऊंचाई देंगे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। क्लब सेक्रेटरी रोटेरियन हिमांशु किशोर ने पिछले दिनो में समाज हित में किए गए मुख्य मुख्य कार्यों को बताया

और कहा कि आगे भी आने वाले दिनों में हम लोग समाज हित में बहुत सारे कार्य करने का प्लान बना रखा है और करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन डॉक्टर सुरेश प्रसाद ने किया इस कार्यक्रम में फिजिकल और वर्चुअल दोनों तरीके से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रोटेरियन नवनीत कुमार , इनकमिंग सेक्रेटरी रोटेरियन सुमेश कुमार, इनकमिंग प्रसीडेंट रोटेरियन डॉ पार्थ सारथी गौतम ,रोटेरेक्टर शम्बू नाथ सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।