रूपनचक की घटना में सरकार दे रही है, विधायक को संरक्षण- माले

Share this News

जे पी यादव के परिवार को मिले सुरक्षा और एक करोड़ मुआबजा

बदलता बिहार डेस्क

रूपनचक (हथुआ) जनसंहार के मुख्य साजिशकर्ता J D U विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय को गिरफ्तारी के लिए भाकपा माले ने राज्यस्तरीय विरोध दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में अपनी बात रखते हुए पार्टी के किसान नेता और पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि रूपनचक की घटना हृदय विदारक हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सुशासन की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नितीश कुमार आज विधायक पप्पु पाण्डेय को गिरफ्तार करने के बजाए, बचाने में लगी है। इस जघन्य अपराध वाली घटना के बाद भी सरकार मौन है।अपराध और अपराधियों के खिलाफ भाकपा माले हमेशा से संघर्ष करते आ रही है।जेपी यादव के परिवार को न्याय दिलाने व अपराधियों को सजा दिलाने तक माले का संघर्ष जारी रहेगा। आगे श्री यादव ने सरकार से एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य नईमुद्दीन अंसारी व माले नेता हँसनाथ राम ने कहा कि अपराधी चाहे जितना ताकतवर हो जनता के आगे उसका कोई महत्व नहीं। हिटलर, मुसोलिनी जैसे तानाशाह नही रहे, रहे तो पाण्डेय गिरोह को जनता की एकता को सामने एक दिन घुटने टेकना होगा। विधायक की गिरफ्तारी व विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए आगामी विधानसभा में भी सवाल उठेगा। सुशासन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बच्ची है, तो विधायक को गिरफ्तार करने का आदेश दे। मौके पर छात्र नेता विकास यादव, प्रदीप कुशवाहा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।