Tue. May 14th, 2024

जर्जर सड़क व जलजमाव के कारण फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

Share this News

रिपोर्ट- रितेश हन्नी

बिहार में मानसून के एंट्री के बाद से ही अमूमन सभी जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर कई फिट पानी जमा हो गया है। जर्जर सड़क के कारण उस क्षेत्र के लोग सफर के दौरान गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले का है। जहां पंचगछिया नवटोल वार्ड नं 07 में सड़क की हालत जर्जर है। जर्जर सड़क पर पानी जमा रहने के कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल बिहरा बाजार से ब्लॉक जाने वाली मुख्य सड़क का हाल इन दिनों बेहाल है।

जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि बिहरा बाजार से पंचगछिया स्टेशन, सत्तरकटैया ब्लॉक व बिहरा थाना जाने वाली यह मुख्य सड़क है। ठीकेदार द्वारा पिछले साल ही कुछ दूर सड़क निर्माण का कार्य किया गया बाँकी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे लोगों को इस रास्ते होकर सफर करने में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस कारण बारिश के दिनों में जर्जर सड़क होकर जाना जोखिम भरा होता है। किसी जरूरी काम ब्लॉक या थाना जाने वाली महिला व पुरुषों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि करीब साल भर से सड़क का यही हाल है, जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं रोज-रोज हो रही समस्या से तंग आकर लोगों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमा पानी में खड़ा हो धान रोपकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ विरोध जताया और आगे उग्र आंदोलन की बात कही।