Mon. May 13th, 2024

पुलिस ने सात अपराधी को किया गिरफ्तार, चोरी की कार, कीमती मूर्ति, एक बाईक, एक पिस्टल, तीन देशी कट्टा एवं सात जिंदा कारतूस बरामद

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

खबर सहरसा से है। जहाँ एक बार फिर सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वर्ष 2019 में चोरी हुई अष्टधातु की कीमती मूर्ति, बीते दिनों हुई चोरी की ऑल्टो कार, हथियार व कारतुस के साथ कुल साथ अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि चोरी हुए कार व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, अपर थानाध्यक्ष राजमणि, तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा की टीम गठित हुई थी।  घटना के कुछ देर बाद ही बिहरा थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पटोरी बाजार से शिवम झा और छोटु कुमार को खदेड़कर एक पिस्तौल, दो कारतूस, एक बाइक व सात मोबाइल फोन साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया है कि चोरी हुई कार बैजनाथपट्टी में है। जहां अन्य अपराधी किसी दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। साथ ही उनके द्वारा बताया कि इसी अपराधी गिरोह द्वारा तीन जुलाई को जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में बंधन बैककर्मी साथ लुट की घटना को अंजाम दिया गया था।  गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शशि यादव, अनिकेत उर्फ विपुल यादव, दीपक कुमार, मो० जिस्मान और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। बीते दिनों बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख चौक समीप दरभंगा जिले के ईटवा शिवनगर निवासी शशिनाथ निराला की चोरी हुई आल्टो कार सहित घटना में इस्तेमाल नेकसॉन कार, एक पिस्टल तीन देसी कट्टा, सात कारतूस, तेरह मोबाइल फ़ोन बरामद करते हुए सात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एसपी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया से दो करोड़ रुपये मुल्य की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी। जिसे रविवार को गुप्त सूचना के आधार सीटी साहब पोखर से बरामद किया गया। जबकि चोर रूपक कुमार रजक दो वर्ष पूर्व ही गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार शशि यादव के खिलाफ सबसे अधिक सदर थाना में करीब दस मामले दर्ज हैं एवं गिरफ्तार अन्य सभी का भी अपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।