Sun. May 12th, 2024

मंगवार बाजार की जर्जर सड़क को लेकर युवाओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

Share this News

 

जर्जर सड़क की समस्या का निराकरण नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे भूख हड़ताल

ब्यूरो रिपोर्ट -रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत मंगवार पंचायत में टूटी सड़क को लेकर एक बार फिर आम नागरिकों एवं युवाओं का गुस्सा फूटा। जर्जर सड़क को लेकर आज आम ग्रमीण एवं युवाओं ने प्रिन्स सिंह के नेतृत्व में अपने अपने माथे पर काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व के दिनों में भी वहां पर बजरंग दल के प्रिंस सिंह के नेतृत्व में धान रोपनी का कार्यक्रम किया गया था। लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन की निंद्रा अभी तक नहीं टूटी है इतना ही नहीं प्रिंस सिंह ने बताया कि सदर एसडीओ के कहने पर आम नागरिकों एवं युवाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा। लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन अब तक कोई ठोस पहल करने में कामयाब नहीं रही। ना ही उस मांग पत्र के ऊपर किसी प्रकार का कोई विचार किया गया और उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। जिसको लेकर आम नागरिकों एवं ग्रामीणों में एक बार फिर से इसे लेकर काफी गुस्सा है। पिछले दिनों जर्जर सड़क के कारण टेंपो के पलट जाने से कई लोग जख्मी हो गए थे और यह घटना बार-बार रोज होते रहती है। चुकी मुख्य मार्ग जो सीधे मंगवार बाजार को जोड़ती है जहां कई गांव के लोग आवश्यक वस्तुओं के लिए बाजार रोज आते हैं उन्हें इन समस्याओं से रोज दो चार होना पड़ता है, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता ऐसी है कि इन होने वाली कठिनाइयों पर ध्यान नहीं दे रही है बल्कि रोज कोई न कोई बहाना बनाने का प्रयास कर रही है। यहां तक कि स्थानीय विधायक ने भी केवल एक पत्र लिखकर पल्ला झाड़ लिया है। वास्तविकता यह है कि स्थानीय विधायक भी मौजूदा वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के लिए एक बार भी उक्त स्थल पर नहीं आयें हैं और ना ही कोई अधिकारी आज तक उक्त स्थल पर पहुंचकर उसका मुआयना किया है। जिसको लेकर आम नागरिकों एवं आम ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। प्रिंस सिंह ने कहा कि अगर जिला प्रशासन उक्त स्थल पर आकर मुआयना नहीं करती एवं इसका समाधान नहीं खोजती तो अविलंब समस्त ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल किया जाएगा। साथ ही साथ आम ग्रामीणों ने इस पर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया कि एक तो जिला प्रशासन हमारी समस्याओं को लेकर समाधान नहीं कर रही ऊपर से हम पर सड़क जाम करने को लेकर मुकदमे की बार बार धमकी दिया दे रही है जो कहीं से भी जायज नहीं है । जिला या तो जिला प्रशासन आकर हमारी समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हमारे आंदोलनों का सामना करें। मौके पर प्रिंस सिंह सानू सिंह, हर्ष सिंह, शुभम सिंह, सुशांत सिंह, सौरव सिंह, नितिन सिंह, गोलू सिंह, सिंटू सिंह, निशांत सिंह, प्रणव सिंह, किसन सिंह, प्रशांत सिंह, आयुष सिंह, गोलू सिंह, श्रीओम, अभिनव सिंह, बिट्टू सिंह, धर्मेश, आदित्य, उदित, नीतीश, अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहे।