सारण की जनता ने भाजपा की वर्चुअल रैली को नकारा-राजद

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

भाजपा की कल छपरा विधानसभा स्तर की वर्चुअल रैली को सारण के किसान मजदूर बेरोजगार नवजवानों ने पूरी तरह से नकार दिया। उक्त बातें सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के हवाले से जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस को बताई। राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एक तरफ छपरा के नगरवासी जलजमाव से त्राहिमाम हो जिला पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर रहे थे वहीं बिहार के कृषि मंत्री एवं सारण के सांसद नगरवासियों के समस्याओं का मख़ौल उड़ाते हुए वर्चुअल रैली कर रहे थे। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार और जिले के भाजपा सांसदों एवं विधायकों से जानना चाहा है कि पिछले अप्रैल एवं मई महीनों में असमय भारी बारिश के कारण जिले के किसानों के गेंहू व तेलहन की फसलों की भारी नुकसान हुई उसकी क्षतिपूर्ति से सारण जिले के किसानों को क्यों वंचित किया गया ? भाजपा के नेता बताएं कि जिले में कितने सरकारी नलकूप हैं, और वे बंद क्यों पड़े हैं ? कौन है इसका जिम्मेवार ? उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के किसान मजदूर बेरोजगार और छात्र नवजवान डबल इंजन वाली बिहार सरकार के पन्द्रह वर्षो के शासन का पाई पाई का हिसाब लेंगे और सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।