मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15947.12 लाख रुपए की लागत वाले 114 योजनाओं की गोड्डा जिला वासियों को दी सौगात।

Share this News

आज प्रदेश के किसान सीमित संसाधन में मेहनत कर रहा है। मैंने देखा की निम्न बारिश की वजह से बुआई कम हुई है, इसे ध्यान में रखकर सरकार की जो भूमिका होंगी, हम उसे किसान हित में जरूर निभाएंगे। आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन का सपना रहा है कि राज्य के हर किसान के खेत में पानी हो, गुरूजी का सपना पूरा होगा। आने वाले दिनों में सरकार जल्द ही पाइप लाइन के जरिये किसान के खेतों तक पानी उपलब्ध करायेगी। सरकार प्रयासरत है कि किस प्रकार गंगा नदी का पानी खेतों तक पहुंचे। इस निमित्त राज्य सरकार नई तकनीक के माध्यम से रास्ता निकलने का काम करेगी। आज राज्य सरकार ने कानून बनाया है कि राज्य में जो भी उद्योग लगेंगे, उसमें राज्य के 75% स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज गोड्डा के सुन्दरपहाड़ी में योजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास, नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी पदाधिकारी कैम्प लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुना। आज राज्य के बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन से अछूता नहीं है। फ्री कोचिंग के माध्यम से राज्य के बच्चे कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं। राज्य के सभी वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा मिले, इसपर भी सरकार प्रयासरत है। उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे है। आज आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहा है। यही नहीं विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ वहां नौकरी भी कर रहा है।

हर वर्ग और हर तबके के लिए चल रही कई कल्याणकारी योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपकी सरकार है। आपके मान-सम्मान की रक्षा के साथ आपको अपना हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, फूलो -झानो आशीर्वाद योजना, कृषि ऋण माफी योजना, नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना, जैसी कई योजनाएं सरकार चला रही है। इन योजनाओं से आप जुड़े और फायदा उठायें।

आप पढ़ाई पर ध्यान दें , सरकार सारा खर्च उठाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी। प्रतियोगिता-परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ विदेशों में भी उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। अध्यनरत छात्र-छात्राएं आप सभी लोग से अपील करता हूं कि आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।