किम जोंग उन में अनूठी सूझबूझ: डोनाल्ड ट्रंप

Share this News

वाशिंगटन, 28 मई (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार रात ट्वीट कर भरोसा जताया कि उत्तरी कोरिया के शासक किम जोंग उन में अनूठी सूझबूझ है। एक दिन उनके नेतृत्व में उत्तरी कोरिया एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरेगा। इस बीच अमेरिकी राजनयिकों और तकनीकी विशेषज्ञों के दो प्रतिनिधिमंडल 12 जून को सिंगापुर में प्रस्तावित शिखर वार्ता के एक मान्य एजेंडे एवं वार्ता के अन्यान्य तकनीकी पहलुओं पर विचार करने के लिए उत्तरी कोरिया तथा सिंगापुर पहुंच गए हैं। उत्तरी कोरिया पहुंचे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उत्तरी कोरिया के मामलों में एक वरिष्ठ राजनयिक संग किम कर रहे हैं। संग किम का मान्य एजेंडे के लिए एकमेव लक्ष्य उत्तरी कोरियाई वार्ताकारों को इस बात के लिए तैयार करना है कि वह पूर्ण निःशस्त्रीकरण पर अपनी सहमति जताए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर के लिए रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जोई हेगन कर रहे हैं। सिंगापुर में शिखरवार्ता स्थल को लेकर सुरक्षा तो एक अहम मुद्दा है ही, इसके अलावा बैठकें कितने चरणों में होंगी, उनमें कौन-कौन भाग लेंगे और फिर प्रेस को कौन सम्बोधित करेगा, यह भी मुद्दा है।