चीन की ‘मेड इन चाइना’ योजना से अमेरिका चिंतित

Share this News

वाशिंगटन, 25 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका ने चीन की ‘मेड इन चाइना’ योजना को लेकर चिंता जाहिर की है और इसे खतरनाक बताया है।यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। अमरीका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने चीन की खुद को वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में बदलने की योजना को भयावह करार देते हुए इसे अमरीकी बौद्धिक संपदा के लिए गंभीर खतरा बताया है। वस्त्र उद्योग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई बैठक के दौरान रॉस ने कहा कि प्रौद्योगिकी की बार-बार चोरी बेहद बड़ी परेशानी का सबब है और यह दूर होने वाली भी नहीं है। रॉस ने कहा विकास योजना ‘‘ मेड इन चाइना 2025’’ का लक्ष्य अंतरिक्ष से दूरसंचार, दूरसंचार से रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक कारों तक, हर उद्योग पर हावी होना है। उन्होंने आगे कहा , ‘‘ चीन विश्व का फैक्ट्री फ्लोर रहा है और अब वह दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र का भी केंद्र बनना चाहता है।