Fri. May 17th, 2024

ट्रम्प ने चीन से व्यापार समझौते के लिए समय सीमा 60 दिन और बढ़ाए जाने के दिए संकेत

Share this News

वाशिंगटन, 14 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ कारोबारी अड़चनों को दूर किए जाने के लिए समय सीमा 60 दिन और बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं। इस आदेश के बाद विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में टकराव टालने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।

ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर वार्ता के दौरान नब्बे दिनों अर्थात एक मार्च तक व्यापारिक अड़चनों को दूर कर लिए जाने पर समझौता हुआ था। राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की चीनी प्रतिनिधि मंडल के बीच चल रही वार्ता पर संतोष जाहिर किया था और मंगलवार को समय सीमा में वृद्धि किए जाने की बात की थी। ट्रम्प ने कहा है कि चीन उनके प्रतिनिधि मंडल की बातों पर गौर कर रहा है और उन्हें अपेक्षित सम्मान दे रहा है।
चीन ने समय सीमा में अतिरिक्त नब्बे दिन की वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव किया था, लेकिन ट्रम्प ने साठ दिन बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा है कि चीन के साथ एक बार समझौते की रूपरेखा तय होने के बाद वह शी जिनपिंग से मुलाकात करना चाहेंगे।