Sun. May 19th, 2024

ट्रम्प प्रशासन ने अल सलवाडोर, गवाटेमाला व होंडुरस की आर्थिक मदद बंद की

Share this News

वाशिंगटन, 31 मार्च (हि.स.)| अमेरिकी विदेश विभाग ने कल सेंट्रल अमेरिका के तीन देशों-अल सलवाडोर, गवाटेमाला और होंडुरस को दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोकने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि एक ओर तो ये तीनों देश आए दिन क़ाफ़िले में निर्बाध रूप से अवैध रूप से लोगों को अमेरिकी सीमाओं में घुसा रहे हैं, दूसरी ओर अमेरिका से आर्थिक सहायता की भी माँग कर रहे हैं। ये दोनों बातें साथ-साथ नहीं चल सकती हैं । अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि ये देश जब अपने नागरिकों को रोक ही नहीं पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में हम आर्थिक सहायता रोक लेते हैं।