पाकिस्तानी सीनेट के पहली बार सभापति चुने गए बलूचिस्तानी नेता

Share this News
इस्लामाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। बलूचिस्तान के निर्दलीय सीनेटर मोहम्मद सादिक संजरानी पाकिस्तान सीनेट के सभापति चुने गए हैं। संजरानी ने सीनेट के सभापति पद के चुनाव में पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार को हराया। रिपोर्ट के अनुसार, संजरानी को कुल 103 में से 57 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और सत्ताधारी पीएमएल-एन के उम्मीदवार राजा जफर-उल हक केवल 46 मत ही हासिल कर पाए। विदित हो कि पाकिस्तान के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली बार बलूचिस्तान से कोई व्यक्ति सीनेट का सभापति चुना है। 40 वर्षीय संजरानी कायद- ए-आजम विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर चुके हैं। संजरानी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट- पाकिस्तान, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) और कई निर्दलीयों ने अपना समर्थन दिया।