पाकिस्तान में बस से उतारकर 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या

Share this News

नई दिल्ली/कराची  (हि.स.)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने राजमार्ग पर एक बस से यात्रियों को जबरदस्ती उतारने के बाद 14 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कराची और ग्वादर के बीच चलने वाली 5 से 6 बसों को रोका गया। उन्होंने ब्लूचिस्तान के ओरमारा इलाके में मकरान तटीय राजमार्ग पर एक बस को रोका, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और उनमें से करीब 14 को नीचे उतार कर हत्या कर दी।
डॉन समाचार पत्र के अनुसार, कम से कम 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि 02 यात्री भाग निकलने में सफल रहे और नजदीकी जांच चौकी पर पहुंच गए।
उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चौकी के और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं। हत्या की इस घटना के पीछे की वजह और पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा ब्लूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और गरीब प्रांत है।