Fri. May 17th, 2024

संक्रमण को रोकने में भारत की मदद करेगा- चीन

Share this News

कोरोना महामारी के फैलने के बाद भारत और चीन लगातार संपर्क में

कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत की मदद करने का इच्छुक है और अपने अनुभव साझा करेगा। वह भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जरूरी सहायता भी मुहैया कराएगा-चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुवांग 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के फैलने के बाद भारत और चीन लगातार संपर्क में हैं। दोनों के बीच लगातार सहयोग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी पक्ष को एक पत्र भेजकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की थीं। भारत के विदेश मंत्री ने भी चीनी प्रतिपक्षी से फोन पर बात की थी। हमें भारत से सहायता मिली थी और हम उसकी प्रशंसा करते हैं। हमारे बीच आदान-प्रदान की एक प्रणाली है। चीन समयबद्ध तरीके से भारत से इस विषय में सूचनाएं साझा करता आ रहा है। चीन में भी हम भारतीयों को जरूरी सहायता और आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। हम उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रख रहे हैं।