RRR फिल्म के नाटू नाटू गाने को मिला ऑस्कर अवार्ड, पूरे देश भर में खुशी की लहर

Share this News

भारत की साउथ इंडस्ट्री की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग ने इतिहास रच दिया है इस गाने ने एक बार फिर से देश को गौरवान्वित करने का मौका दिया है. दरअसल इस गाने ने 95 अकादमी अवार्ड समारोह में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है

लॉस एंजेलिस में हो रहे मोशन पिक्चर्स के 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स के भारत के लिए बड़ी कामयाबी का विषय बना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है. इससे पहले सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर रहमान ने ऑस्कर जीतने को लेकर खुशी जताई इसे पहले नाटू-नाटू गाने पर शानदार परफॉर्मेंस ने भी ऑस्कर समारोह को नाचने पर मजबूर कर दिया

द एलीफेंट व्हिसपरर्स को मिला बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म अवार्ड

भारत के हि द एलीफेंट व्हिसपरर्स फिल्म को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया. गुनीत मोंगा और कार्तिक की गोंजाल्विस की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार जीता. दोनों ऑस्कर के मंच पर अवार्ड लेने पहुंचे. यह फिल्म 41 मिनट लंबी है और इसका प्रीमियम 8 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था. इस फिल्म में एक हाथी और एक इंसान के बीच प्यार और स्नेह का बंधन दिखाया गया है।