Tue. May 21st, 2024

मार्केट कैपिटलाइजेशन इंडेक्स में रिलायंस ने टीसीएस को पीछे छोड़ा

Share this News

मुंबई, 30 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल की शुरुआत में पहली बार टीसीएस को पछाड़कर टॉप किया है। बता दें कि टॉप 10 कंपनियों की सूची में अब तक आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस ही हावी रही है। लेकिन पिछले दो सप्ताह में रिलायंस के शेयरों में भारी इजाफा हुआ है| इससे टीसीएस ने अपनी टॉप पोजिशन गंवा दी है। टॉप 10 कंपनियों में इस सप्ताह रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई की बाजार हैसियत में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा की बाजार हैसियत में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार, 30 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 7,74,518.59 करोड़ रुपये हो गया है। इसके मार्केट कैप में 0.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयरों में हालांकि तेज उछाल आई थी, जिसके बल पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीसीएस को पछाड़कर पहला स्थान काबिज किया। अब तक टीसीएस ही मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में हावी रहा है। बुधवार को टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.75 फीसदी घटकर 7,38,563.12 करोड़ रुपये रह गया है।
टॉप मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में एचडीएफसी बैंक को तीसरा स्थान काबिज हुआ है। एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में हालांकि 0.90 फीसदी की गिरावट आई है| इसके बावजूद इसका बाजार पूंजीकरण 5,54,882.57 करोड़ रुपये रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी पिछले सप्ताह नुकसान उठाना पड़ा था। उसका बाजार पूंजीकरण भी 0.18 फीसदी घटा था| बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 3,78,467.22 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह आईटीसी का मार्केट कैप 3,41,137.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का मार्केट कैप 3,27,765.61 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
इस सप्ताह एचडीएफसी के मार्केट कैप में 0.66 फीसदी का घाटा हुआ है। आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के मार्केट कैप में 0.95 फीसदी का इजाफा हुआ है और बाजार पूंजीकरण 3,20,767.97 करड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक को भी इस सप्ताह के कारोबार के दौरान बाजार पूंजीकरण में 0.57 फीसदी की मुनाफा हुआ है और बैंक का मार्केट कैप बढ़ कर 2,51,985.73 करोड़ रुपये हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने हालांकि बाजार पूंजीकरण में 0.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की है| इसके बावजूद टॉप 10 कंपनियों में शामिल हुई है। इसका बाजार पूंजीकरण बुधवार को 2,37,889.28 करोड़ रुपये रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि इसके शेयरों के दाम में पिछले दो दिनों के भीतर भारी गिरावट आई है| लेकिन बाजार पूंजीकरण के मामले में आईसीआईसीआई बैंक ने 2.81 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। बुधवार को इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,29,729.82 करोड़ रुपये हो गया है।