Fri. Apr 26th, 2024

धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक बने यमराज

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक बन रहे हैं यमराज दे रहे हैं यातनाएं

जी हां सही सुना आपने जहां आम लोगों की जिंदगी ऊपर वाले ने नहीं बचा रहे हैं वही धरती के चिकित्सक उनकी जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन शायद यह सुनने को पूर्व में आया करता था अब जो है वहीं चिकित्सक जिन्हें लोगों ने दूसरा भगवान का या यूं कहें धरती के भगवान का दर्जा दिया आज वही भगवान यमराज बन गए हैं लोगों को जान बचाने की कीमत यातनाएं सह कर के चुकानी पड़ती है।

मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक निजी किलनिक की है जहां पर एक महिला अपना इलाज कराने के लिए पहुंचती है चिकित्सकों के द्वारा यूट्रस में परेशानी बताया जाता है जिसका तत्काल चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन किया जाता है ऑपरेशन के बाद उस महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है और कुछ ही दिनों की बात पुनः पेट में दर्द शुरू होता है परिजनों के द्वारा उसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है चिकित्सक उसे वहां से भगा देते हैं और पटना रेफर कर दिया जाता है।

सारी प्रक्रिया में उक्त महिला से अच्छी खासी मोटी रकम वसूल की जाती है उसके बावजूद उसे पटना भेज दिया जाता है जहां चिकित्सक ने उसे गलत ऑपरेशन किए जाने के बाद कहते हैं और बताते हैं कि इन्हें किडनी का नस काट दिया गया है जिसके कारण इनको यह परेशानी आई है।

इस तरह के अमाननीय वे चेहरा चिकित्सक का सामने आया तो परिजन आक्रोशित हो गया जब उन्होंने छपरा उस निजी क्लीनिक के चिकित्सकों से पूछा तो उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए आपने अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया उनके इस तरह के व्यवहार के कारण एक उक्त महिला की जान खतरे में आ गई और धरती के भगवान कहे जाने वाले यह चिकित्सक यमराज का रूप ले लिया जिससे आम लोग भी अब इनके पास आने में डर रहा है परिजन जिला प्रशासन और बिहार सरकार से ऐसे चिकित्सकों के ऊपर करवाई करने की मांग कर रहा है जिससे आने वाले अन्य मरीजों की जान बच सके और ऐसे अपराध के चिकित्सकों के ऊपर करवाई कर लोगो को न्याय दिलाए।